सैदपुर : जल जीवन मिशन के तहत यार्ड से पाइपों की चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, चोरी की गई पाइप बरामद





सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के सभी गांवों में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पाइपों की चोरी करने वाले दो चोरों को चोरी की पाइप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते दिनों थानाक्षेत्र के कोटिशा स्थित जल जीवन मिशन के यार्ड से चोरों ने कई बार मोटी पाइपें चोरी कर ली थीं। इस मामले में कार्यदायी संस्था द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और मसूदपुर निवासी अभिषेक यादव पुत्र मुन्ना यादव व प्रिंस यादव पुत्र शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने जल जीवन मिशन के कार्य में प्रयुक्त की जाने वाली चोरी की गई हजारों रूपए की कीमत की करीब 15 फुट लंबी पाइप भी बरामद की। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सरकारी कार्यालयों व जनप्रतिनिधियों से कहकर हार गए तो निजी खर्च पर समाजसेवी ने कराया सड़क का निर्माण
सिधौना : ओलंपिक में कांस्य विजेता राजकुमार पाल के घर पहुंचे कांग्रेसी, परिजनों को किया सम्मानित >>