सैदपुर : प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सरकारी कार्यालयों व जनप्रतिनिधियों से कहकर हार गए तो निजी खर्च पर समाजसेवी ने कराया सड़क का निर्माण


सैदपुर। क्षेत्र के जीयनचक गांव में ग्राम प्रधान सहित जनप्रतिनिधियों की अनदेखी किए जाने के बाद गांव के समाजसेवी ने ही अपने साथियों संग निजी खर्च पर गांव में विकास कार्य कराने की ठान ली। जिसके बाद उन्होंने इस बारिश में ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन गए गांव के सड़क पर ईंट गिरवाकर उसे चलने योग्य बनवाया। गांव में बनी हुई कच्ची सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है और जल निगम के कार्य के लिए हुई खुदाई के बाद तो सड़क की स्थिति पूरी तरह से नारकीय हो चुकी है। बारिश होने पर स्थिति ये थी कि काफी ज्यादा कीचड़ भरा हुआ है। जिसके चलते उस मार्ग से आमजन का गुजरना भी मुहाल हो चुका था। बच्चों को स्कूल जाने में भी समस्या हो रही थी। इस समस्या के बाबत ग्राम प्रधान आदि से लोगों ने कई बार गुहार लगाई। यहां तक कि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री कार्यालय व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी पत्र लिखा। जिसके बाद गांव की 3 क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कर रोड का लेपन कार्य किए जाने की आश्वासन देकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। जब कहीं जब किसी की तरफ से मार्ग के मरम्मत की कोई उम्मीद नहीं दिखी तो समाजसेवी जंगबहादुर बिंद ने अपने खर्च पर ईंट मंगवाकर अपने साथी छेदीलाल बिंद, घनश्याम बिंद, कन्हैया बिंद आदि के साथ सड़क की मरम्मत कराकर उसे चलने योग्य बनवाया, ताकि लोगों को कीचड़ से न गुजरना पड़े। मांग किया कि सड़क को पूरी तरह से दुरूस्त किया जाए, ताकि लोगों को आवागमन में समस्या न हो।