जखनियां : पीएम जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना के तहत विवाहिता की मौत के बाद पिता को मिले 2 लाख रूपए, पिता हुए भावुक
जखनियां। स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजनाधारक खाताधारक के निधन के बाद नॉमिनी के रूप में उसके पिता को दो लाख रूपए का मृत्यु दावा लाभ के बीमित राशि का भुगतान किया है। शाखा प्रबंधक विष्णु पाल ने 2 लाख रूपए का चेक देते हुए बताया कि जाहीं गांव निवासिनी लीलावती राजभर यहां की खाताधारक थी और उसने अपने खाते से सालाना 436 रूपए कटवाते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लिया था। बताया कि बीते 25 फरवरी को प्रसव के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद बैंक द्वारा तमाम प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद खाते के नॉमिनी उसके पिता रघुनाथ राजभर को 2 लाख रूपए के मृत्यु दावा लाभ का दावेदार माना और शाखा प्रबंधक ने उन्हें बीमा के 2 लाख रूपए का चेक सौंपा। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना करवाने के बदले में सिर्फ 436 रुपए का सालाना प्रीमियम खाते से लिया जाता है। इस अवधि में खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर बैंक द्वारा बीमा राशि का भुगतान किया जाता है। बताया कि प्रधानमंत्री की तरफ से ये योजना 18 से 50 वर्ष तक के लोगों के लिए है। इस राशि को पाकर मृतका के पिता भावुक हो गए। इस मौके पर रंजीत कुमार, मनीष खरवार, सौरभ तिवारी, आरपी मौर्य, कैलाश सिंह यादव आदि रहे।