जखनियां कोतवाली का डीआईजी रेंज ने किया वार्षिक मुआयना, कमियों पर फटकारा तो उपलब्धियों पर पुचकारा





जखनियां। रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश सिंह ने भुड़कुड़ा कोतवाली का वार्षिक मुआयना किया। इस दौरान थाने में पहुंचने पर सबसे पहले उन्होंने महिला हेल्पडेस्क की पंजिका चेक की। इसके बाद वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी से आवश्यक पूछताछ की। इसके बाद कार्यालय में जाकर अन्य पंजिकाएं चेक की। जिसमें अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटरों की पंजिका आदि की जांच की। इसके बाद थाना दिवस में आने वाले फरियादों के निस्तारण की स्थिति, फरियादियों की समस्याओं पर किस तरह की कार्यवाही की गई, उसका स्टेटस, हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ की गई कार्यवाही आदि की स्थिति जांची। साथ ही जमीन संबंधी विवादों का जल्द से जल्द व मौके पर जाकर सही निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने पहुंचे पीड़ितों की समस्याओं को भी सुना और तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद सीओ व कोतवाल को निर्देश दिया कि वो क्षेत्र में मनबढ़ व अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखें और क्षेत्र में पुलिस की पैदल गश्त बढ़ाने का आदेश दिया। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर मिलने वाली सूचनाओं को गंभीरता से लेकर तत्काल मौके पर पहुंचते हुए रिस्पांस टाइम को और कम करने का निर्देश दिया। इसे बाद वो पुलिसकर्मियों की बीट रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, अंदर रखे गये अभिलेखों की स्थिति आदि देखी। इसके बाद परिसर में साफ सफाई नियमित करवाने का आदेश दिया। मेस का निरीक्षण के दौरान साफ सफाई देखकर कहा मेस में किसी तरह की कोई कमी न हो। परिसर में जल जमाव की निकासी के लिए नाली बनवाने के साथ ही कोतवाल को परिसर के अलावा कार्यालय के अभिलेखों के साथ ही फर्नीचर आदि की नियमित सफाई करवाने व छोटी-छोटी समस्याओं को भी गंभीरता से लेकर तुरंत कार्यवाही करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली में अफरा तफरी का माहौल रहा। उनके जाने के बाद सभी ने चैन की सांस ली। इस मौके पर एसपी डॉ. ईराज राजा सहित एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, सैदपुर सीओ शेखर सिंह सेंगर, भुड़कुड़ा सीओ बलराम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : ननिहाल में आए बच्चे की गेंद खेलने के दौरान करंट लगने से मौत, खेत में मोनोब्लॉक से भरा जा रहा था पानी
जखनियां : पीएम जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना के तहत विवाहिता की मौत के बाद पिता को मिले 2 लाख रूपए, पिता हुए भावुक >>