जखनियां : स्वामी रामकृष्ण इंका के संस्थापक की मनाई गई पुण्यतिथि, योगदानों को किया गया याद





जखनियां। क्षेत्र के जाहीं स्थित स्वामी रामकृष्ण इण्टर कॉलेज के संस्थापक स्व. रामप्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज के प्रो. संजय कुमार, डॉ. राजेश केसरी, डॉ. धनंजय उपाध्याय, डॉ. सर्वेश्वर सिंह आदि दर्जनों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित भी किया। डॉ. धनंजय ने कहा कि आज से 20 वर्ष पूर्व ग्रामीण बच्चों की शिक्षा का संकल्प लेकर स्व. रामप्रसाद मिश्र ने इस विद्यालय की नींव रखी। यह उनके बड़े विजन का प्रतिफल है। कहा कि पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम का कहना था कि जीवन में बड़ा विजन रखना चाहिए। छोटा विजन रखना पाप है। डॉ राजेश केसरी ने कहा कि मजबूत भविष्य की आधारशिला का निर्माण वर्तमान को ठीक करके किया जा सकता है। कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि परिश्रमपूर्वक ज्ञान प्राप्त करें, भविष्य अपने आप सुधर जायेगा। डॉ सर्वेश्वर प्रताप सिंह ने जिज्ञासु विद्यार्थियों के समाधान हेतु सदैव सुलभ रहने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष मिश्र व आभार प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्र ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सावन के दूसरे सोमवार को कांवर लेकर जखनियां से बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ कांवरियों का पहला जत्था
सैदपुर : पीडीडीयू महाविद्यालय में सकुशल हुई बीएड की परीक्षा, परीक्षा के बीच तबीयत बिगड़ने से परीक्षार्थी को भेजा गया अस्पताल >>