सावन के दूसरे सोमवार को कांवर लेकर जखनियां से बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ कांवरियों का पहला जत्था
जखनियां। सावन के दूसरे सोमवार को स्थानीय कस्बा के शिव मंदिर से कांवरियों का पहला जत्था बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। इस दौरान बोल बम कांवरियां संघ द्वारा बैंड बाजे के साथ पहला जत्था रवाना हुआ। रवाना होते समय पूरा क्षेत्र हर हर महादेव, बोल बम के नारे से गूंज रहा था। नारा लगाते हुए सभी कांवरिए रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए। वहां से वो बिहार के सुल्तानगंज जाकर जल लेंगे और वहां से झारखंड के देवघर स्थित बैजनाथ धाम जाएंगे। सदस्यों ने बताया कि बिहार के सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर 110 किलोमीटर पैदल कांवड़ यात्रा शुरू की जाएगी। कावड़ यात्रा में क्षेत्र के गौरा खास, सोफीपुर, तालगांव, भुड़कुड़ा, रामसिंहपुर, रामपुर बलभद्र, बुढ़ानपुर सहित दर्जनों गांव के सैकड़ों कांवरिया रहे।