सैदपुर : पीडीडीयू महाविद्यालय में सकुशल हुई बीएड की परीक्षा, परीक्षा के बीच तबीयत बिगड़ने से परीक्षार्थी को भेजा गया अस्पताल





सैदपुर। नगर के स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में बीएड के द्वितीय सेमेस्टर के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा सोमवार को सकुशल संपन्न हुई। प्राचार्य डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया कि पहले दिन ज्ञान व पाठ्यक्रम विषय की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत कुल 952 में से कुल 925 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 27 ने परीक्षा छोड़ दी। इधर परीक्षा के दौरान ही एक परीक्षार्थी वरूण सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उसे उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। बता दें कि परीक्षा के पूर्व परिसर में प्रवेश करते समय ही सभी की सघन जांच की गई। इसके बाद परीक्षा के समय भी लगातार आंतरिक उड़न दस्ते के साथ केंद्राध्यक्ष डॉ. नीरज गुप्ता भ्रमण करते रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : स्वामी रामकृष्ण इंका के संस्थापक की मनाई गई पुण्यतिथि, योगदानों को किया गया याद
सिधौना : खानपुर सीएचसी का पूर्व निर्धारित निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ, मिला सब कुछ ओके >>