गर्मियों में यात्रियों की भीड़ संभालने के लिए रेलवे ने शुरू की विशेष ट्रेनें, कुछ ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे





वाराणसी। गर्मियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 04925 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचालन सहरसा से शुरू किया है। ये ट्रेन 24 अप्रैल को सहरसा से सुबह 7 बजे प्रस्थान कर 7ः58 पर मानसी जंक्शन, खगड़िया से 08.07 बजे, बेगूसराय से 08.36 बजे, बरौनी जं. से 09.10 बजे, दलसिंह सराय से 09.47 बजे, समस्तीपुर से 10.14 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.10 बजे, हाजीपुर से 12.10 बजे, सोनपुर से 12.20 बजे, छपरा से 14.05 बजे, सीवान से 15.00 बजे, देवरिया सदर से 15.58 बजे, गोरखपुर से 17.05 बजे, खलीलाबाद से 17.46 बजे, बस्ती से 18.11 बजे, गोंडा से 19.40 बजे, बाराबंकी से 21.17 बजे, ऐशबाग से 22.25 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से रात 12.15 बजे, इटावा से 01.42 बजे, टुंडला से 02.52 बजे, अलीगढ़ से 04.07 बजे तथा गाज़ियाबाद से 06.02 बजे छूटकर सुबह 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के लगाये जा रहे हैं। इसके अलावा रेलवे ने 05301/05302 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन मऊ तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरूवार को 10 फेरों का किए जाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरूवार को मऊ से सुबह4 बजे प्रस्थान कर बेल्थरा रोड से 4.44 बजे, भटनी से 05.22 बजे, देवरिया सदर से 05.44 बजे, गोरखपुर से 07.00 बजे, खलीलाबाद से 07.37 बजे, बस्ती से 08.10 बजे, मनकापुर से 09.00 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, बुढ़वल से 10.37 बजे, सीतापुर से 12.23 बजे, बरेली से 15.37 बजे, मुरादाबाद से 17.22 बजे तथा गाजियाबाद से 19.37 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.30 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा के लिए 05302 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरूवार को आनन्द विहार टर्मिनस से रात 22.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 22.37 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से रात 12.50 बजे, बरेली से 02.32 बजे, सीतापुर से 06.05 बजे, बुढ़वल से 07.37 बजे, गोंडा से 08.40 बजे, मनकापुर से 09.07 बजे, बस्ती से 10.07 बजे, खलीलाबाद से 10.40 बजे, गोरखपुर से 11.40 बजे, देवरिया सदर से 12.42 बजे, भटनी से 13.07 बजे तथा बेल्थरा रोड से 13.40 बजे छूटकर मऊ 14.30 बजे पहुँचेगी। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि इस गाडी में जेनेरेटर सह लगेज यान का 1, एलएसएलआरडी का 1, शयनयान श्रेणी के 7, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 6 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे। इसके अलावा 04985 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन सहरसा से 23 अप्रैल को एकल यात्रा के लिए किया जाएगा। इस दौरान मुजफ्फरपुर से शाम 17 बजे प्रस्थान कर मोतीपुर से 17.05 बजे, मेहसी से 17.24 बजे, चकिया से 17.35 बजे, पिपरा से 17.45 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 18.12 बजे, सगौली से 18.35 बजे, बेतिया से 18.55 बजे, नरकटियागंज से 19.40 बजे, हरिनगर से 20.00 बजे, बगहा से 20.25 बजे, सिसवा बाजार से 21.07 बजे, कप्तानगंज से 21.42 बजे, गोरखपुर से 22.55 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.17 बजे, लखनऊ से 04.10 तथा मुरादाबाद से 08.40 बजे छूटकर दोपहर 1 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी। पीआरओ ने बताया कि इस गाड़ी में भी सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के लगाये जा रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रेनों में टिकट आरक्षित करके चलने वाले यात्रियों को सीट दिलाने की प्रतिबद्धता संग रेलवे का विशेष व बड़ा अभियान
बेटी का डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने बेटी संग गाजीपुर आ रहा था पिता, तेज रफ्तार डंफर ने दोनों को उतारा मौत के घाट >>