ट्रेनों में टिकट आरक्षित करके चलने वाले यात्रियों को सीट दिलाने की प्रतिबद्धता संग रेलवे का विशेष व बड़ा अभियान





वाराणसी। गर्मियों में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए डीआरएम विनीत श्रीवास्तव के निर्देश पर वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जागरूकता एवं भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में छपरा से औड़िहार के बीच सारनाथ एक्सप्रेस में छपरा के टिकट जाँच स्पेशल स्क्वाड एवं वाराणसी कामर्शियल की रेड टीम द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी शामिल रहे। इस दौरान बेटिकट, वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को पकड़कर जुर्माना लगाने के साथ ही आगे से उन्हें आरक्षित डिब्बे में न बैठने की हिदायत दी गयी। इसके अलावा जिनके पास कन्फर्म टिकट नहीं थे, उन्हें जनरल कोच में भेजा गया। कहा कि स्लीपर व वातानुकूलित डिब्बों के टिकटधारी यात्रियों की यात्रा को सुविधापूर्ण बनाने के लक्ष्य से यह अभियान चलाया गया। इसी क्रम में वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे आदि से लंबी दूरी की यात्रा के लिए निकलने वाली गाड़ियों में वाराणसी मंडल की टिकट रेड और आईसीपी टीमों ने टिकट जाँच के साथ ही किसी भी अनारक्षित यात्री या बिना टिकट वाले यात्रियों को आरक्षित डिब्बों में प्रवेश करने से भी रोका। कहा कि ऐसे यात्रियों के मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कहा कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए हेल्प डेस्क लगाये गये हैं। इसके अलावा भीड़ नियंत्रित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। अपील किया कि अगर प्लेटफॉर्म से टिकट न मिले तो खुद से भी ऐप के जरिए टिकट बना सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम ने बुलाई सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों सहित अधिकारियों की बैठक, दिया आवश्यक निर्देश
गर्मियों में यात्रियों की भीड़ संभालने के लिए रेलवे ने शुरू की विशेष ट्रेनें, कुछ ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे >>