निकाली गई जनकल्याण कलश यात्रा, लोगों से किया सही मार्ग पर चलने का आह्वान
सैदपुर। नवरात्रि बीतने के बाद नगर के वार्ड 15 स्थित शीतला मंदिर से जनकल्याण यात्रा निकाली गई। मंदिर के पुजारी विदेशी बाबा के नेतृत्व में निकली यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए विभिन्न धार्मिक स्थलों से होते हुए मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान रास्ते में गुजरने के दौरान लोग श्रद्धालुओं पर फूल बरसा रहे थे। यात्रा मंदिर से शुरू होकर नई सड़क त्रिमुहानी, मेन रोड, शाकम्बरी त्रिमुहानी, मुख्य बाजार, हरि चौराहा, पूरब बाजार, बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर, पक्का घाट, दक्षिण बाजार, पश्चिम बाजार होकर मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। पुजारी विदेशी बाबा ने बताया कि प्रतिवर्ष रामनवमी के बाद कलश यात्रा जन कल्याण के लिए निकाली जाती है। इसका उद्देश्य आमजन को सही मार्ग दिखाना और लोगों के अंदर आस्था विकसित करना होता है। इस मौके पर भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।