रिकार्ड समय में लाइव हुआ यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम, गाजीपुर में 10वीं व 12वीं में फिर बेटियों ने लहराया परचम, इंटर की टॉपर को प्रदेश में मिला 6वां स्थान





गाजीपुर। यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शनिवार को बोर्ड द्वारा रिकार्ड समय में घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही एक बार फिर से हाईस्कूल व इंटर दोनों में गाजीपुर जिले में बेटियों ने ही जिला टॉप करके अपना परचम लहराया है। इंटर की परीक्षा में जिला टॉप करने वाली बेटी ने तो पूरे प्रदेश की टॉप 10 रैंकिंग में जगह बनाते हुए 6वां स्थान हासिल किया है। वहीं हाईस्कूल में जिला टॉप करने वाली छात्रा ने पूरे प्रदेश में 45वां स्थान हासिल किया है। गाजीपुर में हाईस्कूल में जखनियां के महावीर सर्वोदय हाईस्कूल की छात्रा व कौला निवासिनी तनु पुत्री अजय कुमार ने 600 में से 584 अंक हासिल करते हुए 97.33 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। वहीं इंटर में जिला टॉप करने वाली भांवरकोल के टोडरपुर स्थित स्वामी आत्मानंद इंटर कॉलेज की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने कुल 500 में से 484 अंक पाकर पूरे प्रदेश में छठवां स्थान हासिल करके पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उसने कुल 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं उसी कॉलेज की सोनम कुशवाहा ने 477 अंक पाकर जिले में छठां स्थान हासिल किया। इसके अलावा इंटर में गाजीपुर में दूसरा स्थान सिखड़ी स्थित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज की छात्रा चकमलूक गांव निवासिनी संध्या यादव पुत्री बाढ़ू यादव को मिला है। उसने 483 अंक पाकर कुल 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किया। तीसरे स्थान पर रामपुर बलभद्र स्थित केवाई इंटर कॉलेज की आस्था यादव व शादियाबाद के संदीप चंद्रा को 96 प्रतिशत मिला, जिससे वो संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा सिखड़ी की संध्या यादव के ही कॉलेज की रूच्चीपुर निवासिनी प्रियंका कुशवाहा पुत्री शिवप्रसाद ने हाईस्कूल में 600 में से 580 अंक हासिल किया। वहीं की प्रियांशी सिंह ने 560, श्रुति राय ने 559, अनुष्का सिंह ने 558 अंक हासिल किया। इंटर में उसी कॉलेज की अनामिका यादव पुत्री जयहिंद को 472, कटयां सादात की रिमझिम राय पुत्री शिवदयाल को 469 व आनंद यादव पुत्र बृकेश यादव को 463 अंक मिले। औड़िहार के एके नेशनल इंटर कॉलेज की प्रिया पांडेय पुत्री विपिन पांडेय ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किया। वहीं जखनियां के श्री महावीर सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा व जिले में हाईस्कूल में टॉप 10 में शामिल तनु कुमारी पुत्री अजय कुमार ने 97.33 प्रतिशत अंक हासिल किया। जिसके बाद हर्ष का माहौल है। इसी क्रम में हाईस्कूल की परीक्षा में सुभाखरपुर स्थित स्व. अंबिका सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा दीपा कुशवाहा पुत्री अभय कुशवाहा ने 93.3 प्रतिशत व सलोनी यादव पुत्री संजय यादव ने 89.8 प्रतिशत अंक हासिल किया। इंटर की परीक्षा में मुहम्मदाबाद के बालापुर निवासी व अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के प्रशांत शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा ने 88.4 प्रतिशत अंक हासिल किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृष्ण सुदामा शिक्षण समूह के कैथी व सादात के बीएड व बीटीसी प्रशिक्षुओं का 5 दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त, चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने दिए भविष्य निर्माण के टिप्स
निकाली गई जनकल्याण कलश यात्रा, लोगों से किया सही मार्ग पर चलने का आह्वान >>