कृष्ण सुदामा शिक्षण समूह के कैथी व सादात के बीएड व बीटीसी प्रशिक्षुओं का 5 दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त, चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने दिए भविष्य निर्माण के टिप्स





चौबेपुर। कैथी क्षेत्र के भंदहां कलां स्थित कृष्ण सुदामा इंस्टीट्यूट आफ कॉलेज व सादात के कृष्ण सुदामा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में बीएड और बीटीसी के चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन किया गया। इसके पूर्व काशी विश्वनाथ मंदिर के ट्रस्टी ब्रजभूषण ओझा, रामाश्रय यादव, अंशुमान यादव, नवीन शर्मा के साथ शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ विजय यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात प्रशिक्षुओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद सभी विभागों के प्रशिक्षुओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट नवीन शर्मा ने कहा कि आप सभी आने वाले समय में भारत के भविष्य हैं। स्काउट गाइड आपके निजी जीवन में मदद करने के साथ ही सामाजिक जीवन में भी बेहद मदद करेगा। अंशुमन यादव ने कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से जीवन पर्यंत व्यक्ति अनुशासित रहता है। उनके जीवन के साथ ही विचारों में भी शुद्धता आती है। रामाश्रय यादव ने कहा कि स्वर्ग व नर्क यहीं है। जो भी काम मनोभाव से करेंगे, वो स्वर्ग है और बेमन से किए जाने वाले कार्य नर्क हैं। कृष्ण सुदामा इंस्टीट्यूट ऑफ कालेज के चेयरमैन डॉ विजय यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बिना शिक्षक का दायित्व पूर्ण नहीं हो सकता। अंत में प्रोफेसर बृजभूषण ओझा ने कहा कि अपने कालेज मे वही शिक्षार्थी रखिए जो अपने विषय का विशेषज्ञ बने, जिसको ज्ञान नहीं तो वह शिक्षार्थी किसी काम का नहीं। कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से समाज में विपदा के दौरान लड़ने में मदद मिलती है। इसके बाद महत्व बताते हुए प्रशिक्षकों ने झण्डे बांधना, टोली बनाना, बिना फूल माला के अतिथियों का स्वागत करना, झण्डे को सलामी देना आदि सिखाया। इस मौके पर वाइस चेयरमैन वन्दना यादव, वाइस चेयरमैन धर्मेंद्र यादव, अनुज यादव, बीडी यादव, संध्या पाण्डेय, करिश्मा जायसवाल, गुंजन यादव, अर्चना यादव, अविनाश सिंह, चंद्रभूषण, ट्रेनिग काउंसलर जीपी गुप्ता, गाईड कैप्टन श्वेता, ज़िला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट वाराणसी जाकिर हुसैन व गाजीपुर के प्रमोद यादव आदि रहे। संचालन अशोक कुमार ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्यों की समाजविरोधी कार्यों से अर्जित 6.7 करोड़ रूपए की अचल संपत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क
रिकार्ड समय में लाइव हुआ यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम, गाजीपुर में 10वीं व 12वीं में फिर बेटियों ने लहराया परचम, इंटर की टॉपर को प्रदेश में मिला 6वां स्थान >>