मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्यों की समाजविरोधी कार्यों से अर्जित 6.7 करोड़ रूपए की अचल संपत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क





गाज़ीपुर। मुख्तार अंसारी द्वारा स्थापित गिरोह आईएस-191 गैंग के सहयोगी व चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी, उसकी पत्नी निकहत परवीन व अन्य रिश्तेदारों की करीब 6.7 करोड़ की अचल संपत्तियों को कुर्क करके उनको जब्त करने की कार्रवाई की गई। एसपी की संस्तुति पर जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की का आदेश दिया था। जिसके बाद गैंग लीडर/अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी वार्ड 11 दक्खिन टोला, बहादुरगंज कासिमाबाद की करीब 6.70 करोड़ रूपए कीमत की अचल संपत्ति कुर्क कर दी गई। प्रशासन के अनुसार, ये सम्पत्ति उसने अपनी पत्नी निकहत परवीन, साले कमाल अहमद पुत्र जियाउद्दीन तथा दामाद एहतशाम पुत्र कलीम अंसारी के साथ गिरोह बनाकर समाज विरोधी कृत्य करते हुए कुछ सालों में अर्जित की थी। जिसके बाद उक्त जमीन को कुर्क करके जब्त कर लिया गया और लाउडस्पीकर से घोषणा करते हुए सरकारी बोर्ड लगा दिया। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिसफोर्स मौजूद रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर के नारी पंचदेवरा सहित कई गांवों में डीएम व एसपी ने लगाई चौपाल, युवा मतदाताओं को मंच पर बुलाकर किया जागरूक
कृष्ण सुदामा शिक्षण समूह के कैथी व सादात के बीएड व बीटीसी प्रशिक्षुओं का 5 दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त, चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने दिए भविष्य निर्माण के टिप्स >>