सैदपुर के नारी पंचदेवरा सहित कई गांवों में डीएम व एसपी ने लगाई चौपाल, युवा मतदाताओं को मंच पर बुलाकर किया जागरूक





सैदपुर। लोकसभा चुनाव के लिए स्वीप के तहत पूरे जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर व सैदपुर क्षेत्र के कई गांवों में मतदाता जागरूकता चौपाल लगाया। जहां बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पहुंचे। इस दौरान लगाए गए चौपालों में जिलाधिकारी ने बतौर जिला निर्वाचन अधिकारी सभी ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया और 1 जून को हर हाल में वोट देने की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी सैदपुर के नारी पंचदेवरा सहित करंडा के मैनपुर, गोशंदेपुर, सुआपुर आदि गांवों में पहुंचीं और वहां मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान का समय लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार होता है। जिस तरह से आप सभी अपने धर्म के त्योहारों को उत्साहपूर्वक मनाते हैं, उसी तरह से लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार में आप सभी मतदान करने के लिए पूरे उत्साह से घरों से निकलें और मतदान करके अपनी लोकसभा सहित देश का मुखिया चुनने में अपना योगदान दें। इसके पश्चात उन्होंने गांव के युवा मतदाताओं को मंच पर बुलाया और उनसे वहां बातचीत कर उनका हौसलाअफजाई किया। कहा कि किसी तरह की दिक्कत हो तो सूचना दें। युवा मतदाता भी जिला निर्वाचन अधिकारी के सहयोगात्मक रवैये से खुश दिखे। अधिकारी ने कहा कि मतदान आपके जीवन का सबसे बड़ा संवैधानिक अधिकार है। ये एक ऐसा अधिकार है, जिससे आप सभी देश की सरकार चुन सकते हैं। ऐसे में 1 जून को चाहे कितनी भी गर्मी हो, मतदान जरूर करने जाएं। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा उन्होंने जागरूकता के लिए नाटक भी किया। उन्होंने गांव के जनप्रतिनिधियों सहित आशा, आंगनबाड़ी आदि को भी निर्देश दिया कि वो गांवों में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। इसके पश्चात उन्होंने सभी गांवों में लगे चौपालों में ग्रामीणों को शपथ दिलाई। एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि मतदान में किसी तरह की दिक्कत आए तो तत्काल सूचित करें, मदद की जाएगी। या फिर अगर कोई दबाव दे रहा हो या प्रलोभन दे रहा हो तो इसकी शिकायत करें, पुलिस लगातार पूरे क्षेत्र में सक्रिय है। कई टीमें भी गठित की गई हैं, ऐसे में तत्काल शिकायत करें। कार्रवाई की जाएगी। कहा कि गांव में कोई आपराधिक प्रवृत्ति का हो और वो चुनाव में किसी तरह से व्यवधान डाल रहा हो तो इसकी जानकारी दें, नाम गोपनीय रखकर कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं की सुविधाओं के लिए आयोग द्वारा बूथों पर तमाम इंतजाम किए जाएंगे। गर्मी से बचाव के लिए टेंट लगाने के साथ ही पेयजल आदि की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार, सीओ सिटी सुधाकर पांडेय, एसडीएम प्रखर उत्तम, सैदपुर एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल, तहसीलदार विजय प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : .......जब कलयुग को स्वर्ण में रहने की इजाजत देकर खुद ही कलयुग का शिकार बन गए राजा परीक्षित
मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्यों की समाजविरोधी कार्यों से अर्जित 6.7 करोड़ रूपए की अचल संपत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क >>