गाजीपुर : फिर से जीवनरक्षक साबित हुआ 108 एंबुलेंस, समय से पहुंचा दिया वाराणसी





गाजीपुर। जिले में चलने वाली 108 एंबुलेंस आपात स्थिति में एक बार फिर से एक मरीज के लिए जीवनरक्षक साबित हुई है। 108 एंबुलेंस के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि कासिमाबाद के डिलियां निवासी ओमप्रकाश सिंह 50 को हृदयाघात हुआ था। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई और तत्काल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद पायलट वाहिद खान और ईएमटी रामनाथ निगम ने उन्हें एंबुलेंस से फौरन वाराणसी के बीएचयू तक पहुंचाया और समय से इलाज शुरू कराया, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जनवरी में सादात थाने को बनाया था पूरे यूपी में नम्बर 1, अब घूसखोरी के मामले में सादात के थानेदार हुए सस्पेंड, अभी तक हैं फरार
सादात में कई स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, घर-घर जाकर खंड शिक्षा अधिकारी ने भी किया जागरूक >>