सादात में कई स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, घर-घर जाकर खंड शिक्षा अधिकारी ने भी किया जागरूक
भीमापार। समग्र शिक्षा के तहत सादात के उच्च प्राथमिक स्कूल पर ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया। जिसे खंड शिक्षा अधिकारी मनीष पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ ही खुद भी रैली के साथ सादात नगर की गलियों में भ्रमण करके अभिभावकों को जागरूक किया। इस दौरान बीईओ ने शिक्षकों के साथ डोर-टू-डोर सम्पर्क किया और शिक्षा के महत्व को समझाते हुए अभिभावकों को प्रेरित किया कि अपने 6 से 14 वर्ष के बच्चों का दाखिला स्कूल में अवश्य कराएं। साथ ही कहा कि मतदान के दिन बूथों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। रैली में मेजबान सहित सादात के प्रावि प्रथम व द्वितीय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। रैली में ’सब पढ़ें-सब बढ़े’, ’सबको शिक्षा सबको ज्ञान-मांग रहा है हिन्दुस्तान’, ’मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ-स्कूल में चलकर नाम लिखवाओं’ आदि नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे। रैली पूरी होने के बाद स्कूल में गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें बीईओ ने शिक्षकों को विद्यालय में नए नामांकन बढ़ाने के टिप्स दिये। कहा कि इसमें विशेष रुचि लेकर न सिर्फ नामांकन बढ़ाएं, बल्कि स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करें और यह तभी होगा, जब हम इसे पूरी तन्मयता के साथ करेंगे। कहा कि घुमंतू बस्तियों, ईंट भट्ठों पर जाने के साथ ही ऐसे गांव पर खास ध्यान देना होगा जहां शिक्षा को लेकर जागरूकता का अभाव है। इस मौके पर सुभाष यादव, रामअवध यादव, सुशील चौबे, सत्यभामा दीक्षित, सुधांशु सिंह, राजन गुप्ता, प्रतिभा पान्डेय आदि रहे।