सैदपुर : तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, युवक की हालत बेहद गंभीर, रेफर



सैदपुर। नगर के दादा साहब रोड पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। जिससे बाइक चला रहा युवक बुरी तरह से घायल हो गया। उसे फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से उसे गंभीर अवस्था में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। नगर के वार्ड 1 निवासी 30 वर्षीय काजू सोनकर पुत्र स्व. टेनी सोनकर सब्जी बेचता है। वो शाम को बाइक से दादा साहब रोड से जा रहा था। इस बीच अचानक किसी वजह से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे ही पलट गई। जिसमें उसके सिर में बेहद गंभीर चोट लगी। उसे फौरन सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत में सुधार न होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज