2 करोड़ 28 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग दो शातिर तस्कर गिरफ्तार, अंतर्राज्यीय क्रिमिनल के गिरोह के हैं दोनों तस्कर





जमानियां। स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 करोड़ 28 लाख रूपए कीमत की हेरोईन की तस्करी कर रहे दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 1140 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। सूचना के आधार पर टीम ने गायघाट मोड़ पर चेकिंग शुरू की। इस बीच वहां से गुजर रहे दो संदिग्धों को रोक लिया। तलाशी में उनके पास से कुल 1 किलो 140 ग्राम हेरोईन बरामद हुआ। उन्हांने अपना नाम दीपक यादव पुत्र सुभाष सिंह यादव निवासी शेरपुर फुल्ली दिलदारनगर व ओमकार राय पुत्र स्व. नगीना राय निवासी बेटाबर जमानियां बताया। पकड़े गए हेरोईन की कीमत करीब 2 करोड़ 28 लाख रूपए है। तस्करों ने बताया कि वो कुछ समय से हेरोईन की तस्करी कर रहे हैं। बताया कि जमानियां के सोनहरिया निवासी रामानंद यादव उनका मुख्य सरगना है। बताया कि उसे पिछले महीने यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने पकड़कर नागालैण्ड पुलिस को सौंपा था और वो अब भी जेल में है। बताया कि अन्य राज्यों से हेरोईन की तस्करी करके लाने वाले तस्करों से हम खरीदकर उसे अधिक कीमतों पर अलग-अलग जगहों पर बेचते थे। टीम में कोतवाल श्यामजी यादव, यूनिट प्रभारी रामाश्रय राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, युवक की हालत बेहद गंभीर, रेफर
जखनियां : नई शिक्षा नीति के लिए शिक्षकों ने चलाया जागरूकता अभियान, अभिभावकों से की अपील >>