स्वीप के तहत जिले के महाविद्यालयों व कॉलेजों चले विभिन्न जागरूकता अभियान, मतदान करने की अपील


गाजीपुर। लोकसभा चुनाव के लिए चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के अधिकांश महाविद्यालयों व कॉलेजों में जागरूकता व शपथ ग्रहण अभियान चलाया गया, साथ ही कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, चुनावी पाठशाला, नित्य कार्यक्रम, कलश आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में जलालाबाद के मां शारदा महिला महाविद्यालय में मतदाता शपथ, सादात के समता महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली व मतदाता हस्ताक्षर कार्यक्रम, दिलदारनगर के शहजादा मुस्लिम महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली, राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अध्यात्मपुर में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी व शपथ, शहीद संस्मरण इण्टर कालेज शेरपुर में रंगोली, देवचन्द दलसिंगार भारतीय विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता व मतदाता जागरूकता रैली, राजकिशोर सिंह महाविद्यालय जमानियां में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता व मतदाता जागरूकता रैली, मां गोमती बालिका महाविद्यालय सदरजहांपुर में डीएलएड प्रशिक्षुओं को मतदाता जागरूकता शपथ व इण्टर कालेज सुहवल में मतदाता जागरूकता रैली के साथ ही उन्हें शपथ दिलाई गई कि वो 1 जून को घर से निकलकर मतदान केंद्र पर मतदान जरूर करेंगे।