जखनियां : फ्लाइंग स्क्वाड की 3 टीमों ने पूरे क्षेत्र में की वाहनों की जबरदस्त चेकिंग, दिया निर्देश





जखनियां। लोकसभा चुनाव के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित की गई फ्लाइंग स्क्वाड की 3 टीमों ने पूरे क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय कस्बा के चौजा तिराहा, अलीपुर मंदरा, मंगई नदी पुल आदि स्थानों पर पर चार पहिया व दो पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई। उनकी डिग्गियों की जांच कर उनमें नकदी आदि की जांच की गई। इस दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही थी। टीम प्रभारी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में तीन टीमें तैनात हैं और लगातार चेकिंग कर रही हैं। बताया कि वाहनों के अंदर चुनाव को प्रभावित करने वाले किसी भी तरह के सामान सहित 50 हजार से अधिक नकदी, अत्यधिक आभूषण आदि ले जाते समय उसके कागजात दिखाने होंगे। कहा कि नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होना तय है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वीप के तहत जिले के महाविद्यालयों व कॉलेजों चले विभिन्न जागरूकता अभियान, मतदान करने की अपील
गाजीपुर : बंद मकान का ताला तोड़कर पट्टीदारों ने चोरी किया पूरा सामान, फिर किया अवैध कब्जा, मुकदमा दर्ज >>