गाजीपुर : अपने सगे बेटे संग गांजे की तस्करी करता था बाप, पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टीम ने भारी मात्रा में गांजा संग दबोचा





दिलदारनगर। स्थानीय पुलिस व एन्टी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स की संयुक्त टीम ने गांजा की तस्करी करने वाले सगे पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद हुआ। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह व नारकोटिक्स टीम के एसआई सुरेश गिरी ने अपनी टीम संग कसेरूआ मोड़ के नगर पुलिया पर छापेमारी की। वहां से उन्होंने दो संदिग्ध को धर दबोचा। उनके पास से 26 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। वो दोनों पिता पुत्र निकले। उन्होंने अपना नाम मदन गुप्ता पुत्र स्व. रामलाल व उसका पुत्र विश्वजीत उर्फ आकाश निवासी बड़ौरा थाना रामगढ़ जनपद कैमूर भभुआ बिहार बताया। बताया कि दोनों पिता पुत्र एक साथ गांजे की तस्करी करते थे। जिसके बाद दोनों को थाने लाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : एसडीएम ने लगाई मतदाता जागरूकता चौपाल, खानपुर में किया पैदल मार्च
स्वीप के तहत जिले के महाविद्यालयों व कॉलेजों चले विभिन्न जागरूकता अभियान, मतदान करने की अपील >>