सैदपुर : एसडीएम ने लगाई मतदाता जागरूकता चौपाल, खानपुर में किया पैदल मार्च


सैदपुर। स्वीप के तहत एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता चौपाल लगाई और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाई। इस दौरान एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने चौपाल में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान भारतीय लोकतंत्र का सबसे अहम अधिकार होता है। इस अधिकार के जरिए हम देश की सरकार बनाने के लिए अपना प्रतिनिधि चुनते हैं। सभी से अपील किया कि वो मतदान अवश्य करें। इसके पश्चात शपथ भी दिलाई। शपथ दिलाने के बाद खानपुर बाजार में उन्होंने तहसीलदार, नायब तहसीलदार व पुलिस बल के साथ पैदल गश्त भी किया और लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा हे तो हमें तत्काल सूचना दें, कार्रवाई की जाएगी।
