दूसरे दिन भी खानपुर पहुंचे परिवहन आयुक्त, चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का किया समाधान



खानपुर, गाजीपुर। प्रदेश के परिवहन आयुक्त व जनपद के प्रभारी पी. गुरू प्रसाद अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन पुनः खानपुर क्षेत्र का दौरा किए। इस दौरान वो सांसद आदर्श ग्राम नायकडीह पहुंचे और वहां ओडीएफ के तहत बन रहे शौचालयों की गुणवत्ता को परखा।



निरीक्षण के दौरान वहां रामगुदार राम के शौचालय की गुणवत्ता के साथ ही सुंदरता देख काफी प्रभावित हुए और जिलाधिकारी के. बालाजी से भी इस बाबत वार्ता किया। इसके पश्चात पूरे गांव के करीब दस शौचालयों के मानक का निरीक्षण कर उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस बीच चलने के दौरान किसी तरह से पता चलने पर एक ग्रामीण कासिम से पूछा कि उसका शौचालय क्यों नहीं बना तो उसने जगह की उपलब्धता न होने की बात कही। इस पर आयुक्त ने सामुदायिक शौचालय का उपयोग करने का निर्देश देते हुए उसे खुले में शौच न जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से स्कूल जाने के बारे में भी पूछा। इसके पश्चात उन्होंने गांव में ही खुली चौपाल लगाई। जिसमें उन्होंने गांव में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ग्रामीणों से ली। चौपाल में मौजूद ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने सड़क, आवास, बिजली, पशु टीकाकरण, गर्भवती टीकाकरण, वृद्धा व विधवा पेंशन, मृदा परीक्षण आदि के लिये 3 अक्टूबर को पुनः चौपाल लगाने की बात कही। चौपाल में समस्याएं सामने आने पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को 700 मीटर सीसी रोड बनाने का निर्देश दिया। वहीं लो वोल्टेज व जर्जर तारों की शिकायत मिलने पर उन्होंने विभाग को एक सप्ताह में दोनों समस्याओं के निदान करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने आवागमन की समस्या उठाई इस पर जिलाधिकारी के. बालाजी ने एक सप्ताह के अंदर नायकडीह से जिला मुख्यालय तक सीधी बस सेवा शुरू करने की घोषणा की। बताया कि मृदा परीक्षण धान की फसल के बाद ही जाएगी। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा आईटी विभाग की बैठक में दिए जाएंगे पद
दवा लेकर घर जा रही महिला की गिरकर मौत >>