डायट में चल रहे 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, कक्षा में प्रयोग के जरिए पढ़ाने का दिया गया प्रशिक्षण



सैदपुर। नगर के डायट सभागार में चल रहे 3 दिवसीय आईसीटी के कक्षा शिक्षक में प्रयोग संबंधी प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। इस दौरान अंतिम दिन प्रशिक्षण के नोडल शिवकुमार पांडेय ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उपशिक्षा निदेशक ने सभी प्रतिभागियों को कक्षा शिक्षण के बाबत आवश्यक टिप्स दिया। कहा कि जब हम कक्षा में बच्चों को किताब से पढ़ाते हैं और अगर हम पढ़ाते समय पठन सामग्री का प्रयोग करके दिखाते हैं तो उनमें प्रयोग के जरिए दी गई शिक्षा न सिर्फ ज्यादा अच्छे से समझ में आती है, बल्कि वो जानकारी कभी न भूलने वाली बन जाती है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज