स्वराज ट्रैक्टर कम्पनी के सैदपुर स्थित फर्म के 50 साल पूरे, स्वर्ण उत्सव के मौके पर 51 किसानों ने खरीदे ट्रैक्टर
सैदपुर। नगर स्थित मैरेज हाल में स्वराज ट्रैक्टर कंपनी की एजेंसी का 50वां स्थापना दिवस जोश के स्वर्णोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि कंपनी के स्टेट हेड अमित मिश्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात कंपनी द्वारा मशाल कार्यक्रम, किसान गोष्ठी, ट्रैक्टर एवं उपकरण प्रदर्शन आदि का आयोजन किया गया। इसके बाद फर्म के सबसे युवा डीलर के रूप मे मौजूद महज 12 साल के गौरिस बरनवाल ने कहा कि स्वराज ट्रैक्टर किसानों के हित का देशी उत्पाद है, जिस पर उनके पुरखों का भी विश्वास बना हुआ है। इसके बाद पूर्वांचल में सबसे पहले स्वराज कंपनी का फर्म शुरू करने वाले श्यामलाल लालजी एंड कंपनी के सहयोगियों को स्टेट हेड ने बुके व शॉल देकर सम्मानित किया। कहा कि स्वराज नाम के अनुरूप ही देशी है। इसके सभी उत्पाद देश के अंदर ही बनते हैं। जिससे किसानों का विश्वास व सहयोग हमेशा मिलता है। इसके पश्चात डीलर त्रिपुरारी बरनवाल ने उपस्थित 51 खरीददार किसानों को नए ट्रैक्टर की चाबी व आम का पौधा दिया। इसके बाद मौजूद 351 किसानों के साथ ही कर्मियों को उपहार दिया गया। इस मौके पर एरिया मैनेजर नीरज शुक्ल, मशीनरी हेड संदीप कालिया, अरविंद तिवारी, नीरज बरनवाल, अरुण बरनवाल, सतीश आदि रहे। आभार सौरिश बरनवाल ने ज्ञापित किया।