लोकसभा चुनाव व सीएए नोटिफिकेशन लागू होने के पूर्व सिधौना बाजार में एसडीएम ने पैरामिलिट्री फोर्स संग किया पैदल मार्च
मौधा। आगामी लोकसभा चुनाव की सरगर्मी व सोमवार की शाम को जारी होने वाले नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) नोटिफिकेशन के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ दोपहर में सिधौना बाजार में पैदल मार्च किया और लोगों से शांति कायम रखने की अपील की। इस दौरान क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी देखकर लोग सकपका गए और रास्तों से हटबढ़ गए। एसडीएम ने सभी से अपील किया कि चुनाव में बिना किसी लोभ, दबाव के मतदान करें। अगर कोई दबाव या धमकी दे तो तत्काल हमें या पुलिस को सूचित करें। कहा कि आयोग व प्रशासन की हर गतिविधि पर नजर है। ऐसे में किसी तरह की अराजक स्थिति न पैदा हो, ऐसी कोशिश करें। गश्त सिधौना बाजार के बाहर से शुरू होकर पूरे बाजार में किया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, एसओ प्रवीण यादव आदि रहे।