औड़िहार के बाराह रूप मंदिर में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया दर्शन, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को ही दे डाली ऐसी नसीहत





औड़िहार। क्षेत्र के बिड़ला घाट स्थित बाराह रूप मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे। सुबह पहुंचने के बाद उन्होंने मंदिर में दर्शन पूजन किया। पुजारी हरिनारायण दास ने उन्हें दर्शन पूजन कराकर धाम की पौराणिक महत्ता के बारे में बताया। इसके पश्चात मंत्री बगल में ही स्थित पंचायत भवन में पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने बीते दिनों भाजपा से गठबंधन के बाद योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधा। सधे अंदाज में शुरूआत करते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर अब हमारे साथी हैं और योगी सरकार में मंत्री होने के साथ ही वरिष्ठ नेता भी हैं। बीते दिनों ओमप्रकाश राजभर द्वारा सुभासपा कार्यकर्ताओं से खुलेआम ये कहा गया था कि अब वो गले में पीला गमछा डालकर थाने, तहसील में पहुंचे और कोई पूछे तो कह देना कि ओमप्रकाश राजभर ने भेजा है। उनकी इसी बात पर अनिल राजभर ने निशाना साधते हुए कहा कि अब वो हमारी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं तो उन्हें इस तरह की हल्की बातों से बचना चाहिए। अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर को सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से पूर्व सोचने व पर्यादा का पालन करने की नसीहत दे डाली। कहा कि ऐसी बातें उनकी भी मर्यादा को नुकसान पहुंचाएंगी। इसके पश्चात मंत्री रवाना हो गए। इस मौके पर दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह, नरेंद्र पाठक, शैलेंद्र प्रताप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अमित सिंह, राजेश राजभर, मयंक जायसवाल, संदीप सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोकसभा चुनाव व सीएए नोटिफिकेशन लागू होने के पूर्व सिधौना बाजार में एसडीएम ने पैरामिलिट्री फोर्स संग किया पैदल मार्च
राजस्थान से शराब की तस्करी कर बिहार जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार, 462 लीटर शराब व कट्टा बरामद >>