अंधता निवारण योजना के तहत लगा शिविर, निःशुल्क रूप से मरीजों का हुआ इलाज
दुल्लहपुर। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय अंधता निवारण योजना के तहत क्षेत्र के धामूपुर स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद न्यू पीएचा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में पहुंचे करीब 50 मरीजों की आंखों का निःशुल्क परीक्षण किया गया, जिसमें मोतियाबिंद से ग्रसित कुल 10 मरीज पाए गए। वहीं शेष को सामान्य दिक्कत थी, जिसके बाद निःशुल्क रूप से उपचार करके उनमें दवा का वितरण किया गया। जिला अस्पताल से पहुंचे नेत्र सर्जन डॉ धर्मेंद्र व नेत्र परीक्षण अधिकारी अनिल कुमार ने सभी के आंखों की जांच की। बताया कि मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण आगामी दिनों में जिला अस्पताल पर ही किया जाएगा, जिसके लिए उन्हें फोन कर जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर डॉ. अजय कुमार, एलटी ललित कुमार, अखिलेश, निसार अहमद, महावीर, अनिकेत चौहान, विश्वजीत, प्रदीप, दीपक, राजकुमार, गुड्डू, मनीष आदि रहे।