देवकली : एनएसएस के शिविर का हुआ समापन, स्वयंसेवकों ने पूरे गांव में निकाली जागरूकता रैली





देवकली। क्षेत्र के कुसुम्हीं खुर्द सिरगिथा स्थित श्री धनेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहे शिविर का समापन किया गया। इस दौरान अंतिम दिन स्वयंसेवकों द्वारा पूरे गांव में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। वो अपने हाथों में पोस्टर, बैनर, तख्तियां आदि लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। कॉलेज से निकलकर उन्होंने पूरे गांव में रैली निकाली और सभी मतदान अवश्य रूप से करने की अपील की। प्रबंधक कन्हैया यादव ने कहा कि एनएनएस शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक किया जाता है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ आरएस यादव, डॉ शंकर यादव, डॉ रामवृक्ष पटेल, डॉ रामा यादव, रमाकांत मौर्य, सुभाष यादव, मंजू यादव, आशा यादव, धर्मनाथ यादव, हुस्न बानो, शिवानी, सुकन्या, बेबी कुशवाहा आदि रहे। संचालन मदनलाल सिंह यादव व आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविन्द्र यादव ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अंधता निवारण योजना के तहत लगा शिविर, निःशुल्क रूप से मरीजों का हुआ इलाज
सालों से सड़क की मांग कर रहे जखनियांवासी इस बार करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, सड़क के बदले वोट का दिया नारा >>