तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, पूर्व प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं की कुशलता को परखा





भीमापार। क्षेत्र के बिजहरी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में चल रहे प्रथम, द्वितीय व तृतीय सोपान के तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन किया गया। जहां ब्लाक स्काउट मास्टर बांकेबिहारी सिंह व डॉ अभिषेक यादव के निर्देशन में प्रशिक्षुओं को आवश्यक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पहले दिन बच्चों को टोली निर्माण, टोली का नामकरण, टोली नायक व सहायक टोली नायक का चुनाव, प्रार्थना, झंडा गीत, प्रतिज्ञा, नियम, हाथ मिलाना, स्काउट गाइड चिह्न, स्काउटिंग का इतिहास, बीपी 6 आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा ध्वज शिष्टाचार, सीटी के संकेत, कैंप फायर जलाने आदि की जानकारी दी गई। इसके बाद गांठ बांधने, रस्सी और डंडे से टेंट निर्माण, विभिन्न तरह के संकेतों वाली ताली, कम से कम बर्तनों का उपयोग कर भोजन बनाने आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व समता पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ कमलेश यादव आदि ने शिविर का निरीक्षण करते हुए बच्चों की कुशलता को परखा। इस मौके पर प्रधानाचार्य कृपाशंकर सिंह, प्रदीप सिंह, बिजहरी के प्रधानाचार्य विनोद सिंह, स्कूल के प्रधानाध्यापक संतोष सिंह, भृगुनाथ यादव, विनोद यादव, मनोज शर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार चार पहिया से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
आरबीएसके के प्रयासों से टीबी मुक्त हुआ महज 9 साल का हरीश, अब सामान्य बच्चों की तरह जाता है स्कूल >>