सैदपुर : चकरोड फेंकवाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में प्रधान सहित दोनों तरफ से 12 घायल, 10 की हालत गंभीर
सैदपुर। थानाक्षेत्र के जहानपुर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा गांव में चकरोड फिंकवाने के मामले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच चले लाठी डंडे में दोनों तरफ से 6-6 लोग घायल हो गए। जिसमें से दोनों पक्षों से 1-1 व्यक्ति को आंशिक चोटे आयी हैं। वहीं सोनो तरफ से कुल 10 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। जिसमें एक वृद्धा भी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। गांव के प्रधान द्वारा एक पगडंडी पर काम कराया जा रहा था। एक पक्ष से घायल धर्मेन्द्र यादव 26 पुत्र रामजी ने बताया कि सरकारी जमीन दूसरी जगह पर होने के बावजूद प्रधान ने जान बूझकर हमारे खेत व नाली की जमीन पर चकरोड फ़ेंकवाया। जब हमने मना किया तो प्रधान डंडा लेकर हम पर टूट पड़े। इसके बाद उनके बुलाने पर उनके सहयोगी रामानंद यादव, शुभम, अविनाश, अनिल, दीपक, आशीष, राधेश्याम, सत्यपाल, शशिकांत, रामजन्म, शिवबदन, शिवबचन आदि आ गए और हम पर लाठी डंडे से टूट पड़े। जिसमें मुझे बचाने आयी मेरी बूढ़ी मां लक्ष्मीना देवी 75 पत्नी रामजी सहित बचाने आयी शर्मिला देवी 40 पत्नी वीरेंद्र, शर्मिला का बेटा विजय यादव 24, पुष्पा देवी 38 पत्नी सुरेंद्र व अभिषेक यादव 20 पुत्र स्व जंगबहादुर गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं प्रधान राकेश यादव पप्पू 38 पुत्र स्व रघुनाथ के पक्ष से जहां खुद प्रधान आंशिक रूप से घायल हुए, वहीं रामजन्म यादव 60 व उनका बेटा शशिकांत यादव 27, शिवबदन 59 व उनका बेटा सत्यपाल 23 और अनिल यादव 25 पुत्र राजेंद्र गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। इन चारों को सिर में गम्भीर चोट आई है। प्रधान को पीठ में मामूली चोट आई है। प्रधान ने बताया कि सरकारी जमीन पर सरकारी काम कराया जा रहा था। बताया कि दूसरे पक्ष के खेत के बगल से एक 2 फीट की कच्ची पगडंडी गयी है, उसी पगडण्डी को आमजन के आने जाने के लिए और सुविधाजनक बनाने के लिए चकरोड बनवाया जा रहा था। लेकिन उन्होंने इसका विरोध किया। हालांकि प्रधान द्वारा मौके की जो तस्वीर दिखाई गई, उसमें देखने से ये लग रहा था कि बनाये जा रहे मार्ग में दूसरे पक्ष के खेत मे थोड़ा हिस्सा जा रहा था। जिसके चलते इतनी बड़ी घटना हो गयी। इस बाबत कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है और दोनों तरफ से लोग घायल हुए हैं। तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज करते हुए जांच की जा रही है। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है।