जंगीपुर : घर में घुसकर लूट व हवाई फायरिंग का आरोप लगाकर ग्रामीण ने दी तहरीर, कुछ घंटे पूर्व हुए वारदात से जोड़ी कड़ी





जंगीपुर। थानाक्षेत्र के मदारपुर गांव में बीती रात दबंगों ने घर में घुसकर लोगों पर ईंट पत्थरें फेंकी और कथित रूप से फायरिंग कर व मंगलसूत्र लूटते हुए फरार हो गए। घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। गांव निवासी पीड़ित शिवधर यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती रात करीब 12 बजे 10 से अधिक बदमाश किस्म के लोग ईंट-पत्थर फेंकते हुए घर में घुसे और पांच राउंड हवाई फायरिंग की। जिसे सुनकर परिजन अंदर छिप गए। इसके बाद उन्होंने बहू के बक्से में रखे मंगलसूत्र व 20 हजार रूपए नकदी ली और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बताया कि घटना से कुछ ही घंटे पहले मेरे बेटे गोल्डेश यादव को विशुनपुर पिपरही गांव में कुछ लोगों ने बुरी तर पीटा था। जिसमें 5 नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ थ। इधर घटना के बाद मौके पर कथित रूप से दो खोखे भी मिले। हालांकि एसओ विवेक तिवारी ने हवाई फॉयरिंग होने से इंकार करते हुए कहा कि तहरीर मिलने के बाद जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : ट्रेन के दरवाजे पर शराब के नशे में धुत होकर बैठा था युवक, औड़िहार में नीचे गिरने से कट गए दोनों पैर, हालत गंभीर
जखनियां : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने डीआरएम को भेजा पत्रक, अंडर पास बनवाने की मांग >>