सैदपुर में मनाया गया स्वच्छता जनजागृति दिवस, सभी को दिलाई गई सैदपुर को स्वच्छ बनाने की शपथ
सैदपुर। नगर के पानी टंकी परिसर में शासन के निर्देश पर स्वच्छता जन जागृति दिवस मनाया गया और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा के वक्तव्य का सीधा प्रसारण सभी को दिखाया गया। इस दौरान नगर के सभी वार्डों में स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के सदस्यों के साथ आम जन भी कार्यक्रम में पहुंचे। जहां चेयरमैन सुशीला सोनकर ने सभी से वार्ता की। कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर गठित स्वच्छता प्रोत्साहन समितियों के सदस्यों को स्वच्छता के प्रति उनके दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित करना है। ताकि नगर पंचायत स्वच्छता के मामले में अग्रणी बन सके। चेयरमैन ने सभासदों से कहा कि वो अपने-अपने वार्डों में साफ सफाई को लेकर जिम्मेदार बनें और सफाईकर्मियों के जरिए सफाई कार्य कराते रहें। इस दौरान सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।