जमानियां : पुलिस का गुडवर्क! कई सालों से फरार चल रहा नशे का कुख्यात सौदागर गिरफ्तार





जमानियां। स्थानीय पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे नशे के सौदागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हे। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को धर दबोचा और लेकर थाने आए। उसने अपना नाम सुरेन्द्र राम पुत्र बुद्धिराम निवासी खिजिरपुर अलीनगर, जमानियां बताया। उसके खिलाफ 2022 में ही एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज था लेकिन वो तभी से फरार था। वो नशीले पदार्थों का शातिर तस्कर था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गयां टीम में एसआई भूपेशचन्द्र कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : मनमानी दिखाते हुए पूर्व प्रधान ने पानी टंकी में बंद कर दिया था ताला, बीडीओ, नायब तहसीलदार के सामने ताला तोड़ सचिव को सौंपी गई चाबी
जमानियां : 2016 में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहा शातिर बदमाश गिरफ्तार >>