मुड़ियार में दशकों से रूकी हुई चकबंदी में काश्तकार कर रहे सहयोग, आमजन में हर्ष का माहौल
सैदपुर। थानाक्षेत्र के मुड़ियार गांव में दो दशक से रूकी हुई चकबंदी शुरू होने के बाद आखिरकार ग्रामीणों द्वारा चकबंदी कार्य में पूरी तरह से से विभाग का सहयोग किया जा रहा है। एसीओ सदानंद गुप्ता के नेतृत्व में संबंधित लेखपाल द्वारा गांव में जाकर सभी काश्तकारों के सहयोग से जमीनों की नापी का कार्य किया जा रहा है। चकबंदी में सहयोग कर रहे काश्तकार विवेक सिंह ने बताया कि आज तक गांव में चकबंदी का कार्य नहीं हो सका था। बीते दिनों उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल, चकबंदी के सीओ व एसीओ आदि ने गांव में चौपाल लगाई थी और चकबंदी कराने में ग्रामीणों का सहयोग मांगा था। कहा कि सही चकबंदी के लिए ग्रामीणों व उसमें खासतौर पर संबंधित जमीन के काश्तकारों का सहयोग बेहद आवश्यक है। आखिरकार काश्तकार तैयार हुए और वो चकबंदी कार्य में सहयोग दे रहे हैं। जिसके चलते 2007 से ही रूका हुआ चकबंदी का कार्य शुरू हो गया है। जिसके चलते ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।