करंडा : मनमानी दिखाते हुए पूर्व प्रधान ने पानी टंकी में बंद कर दिया था ताला, बीडीओ, नायब तहसीलदार के सामने ताला तोड़ सचिव को सौंपी गई चाबी



करंडा। क्षेत्र के सोनहरियां में जल निगम द्वारा बनाई गई पानी टंकी की चाबी सचिव को सौंपी गई। कई अधिकारियों की मौजूदगी में चाबी को सचिव को दिया गया। बता दें कि पूर्व प्रधान द्वारा पानी टंकी के मुख्य द्वार में ताला बंद कर दिया गया था। जिसके बाद इसकी शिकायत की गई। शिकायत मिलने के बाद सदर एसडीएम ने टीम से जांच कराई और 25 मार्च को ताला खुलवाने का निर्देश दिया। जिसके बाद 12 अप्रैल को बीडीओ सुवेदिता सिंह व नायब तहसीलदार सहित पुलिस की मौजूदगी में वहां लगे ताले को तोड़कर नया ताला लगाया गया। इसके बाद उसकी चाबियां पंचायत सचिव संजय यादव को सौंपी गई। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि पूर्व प्रधान द्वारा मनमानी दिखाते हुए ताला बंद किया गया था। एसडीएम के निर्देश पर ताला बदलकर उसकी चाबी सौंपी गई है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज