सादात : परिषदीय स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन के लिए घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक कर रहे शिक्षक, बढ़ रही बच्चों की संख्या



सादात। जिले के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के तहत शत प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर शिक्षकों का डोर टू डोर सम्पर्क अभियान जारी है। ये अभियान 1 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा। सादात ब्लाक में स्कूल चलो अभियान रैली निकालने के संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय ने ब्लाक के सभी प्रधानाध्यापकों संग बैठक कर दिशा निर्देश दे दिया है। ब्लाक स्तर पर स्कूल चलो अभियान रैली निकालने और शैक्षिक संगोष्ठी के लिए 23 अप्रैल की तारीख तय की गई है। ब्लाक स्तरीय रैली से पूर्व 21 एवं 22 अप्रैल को न्याय पंचायत स्तर पर रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक विद्यालय के शिक्षकों को ग्रुपों में बांट कर अभिभावकों से सम्पर्क करने के लिए भेजा जा रहा है। अभिभावकों से सम्पर्क के दौरान शिक्षक सरकार की शैक्षिक योजनाओं की जानकारी कराकर इससे होने वाले लाभ से लोगों को अवगत करा रहे हैं। प्रोत्साहन योजना के तहत मिड डे मील योजना, निःशुल्क पुस्तकों का वितरण, ड्रेस वितरण की जानकारी भी दी जा रही है। शिक्षक पूरे उत्साह के साथ अभिभावकों से सम्पर्क कर उन्हें अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सादात के प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह यादव, प्राथमिक विद्यालय सादात प्रथम की प्रधानाध्यापिका सत्यभामा दीक्षित, प्राथमिक विद्यालय सादात द्वितीय के प्रधानाध्यापक करुणाकर राय, प्राथमिक विद्यालय यादव बस्ती सादात के प्रधानाध्यापक साहब राम और प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया सादात की प्रधानाध्यापिका जमीला खातून ने बताया कि उनके विद्यालयों पर शिक्षकों को प्रति दिन ग्रुपों में बांट कर नामांकन के लिए अभिभावकों से सम्पर्क करने के लिए भेजा जा रहा है। इसके काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। अभिभावक प्रभावित होकर अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में भेज रहे हैं। इसके अलावा प्रधानाध्यापक प्रहलाद राजभर, दूधनाथ राम, राजेश यादव,राजेश्वर दयाल, रामअवध यादव, शैलेन्द्र शर्मा, रमेश राय और रमेश राम ने बताया कि उनके विद्यालयों के शिक्षक अपना सम्पर्क जारी रखे हैं और विद्यालय स्तर पर स्कूल चलो अभियान रैली निकालने की तैयारी भी हो रही है।