जखनियां : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने डीआरएम को भेजा पत्रक, अंडर पास बनवाने की मांग



जखनियां। स्थानीय भुड़कुड़ा स्थित रेलवे फाटक 17 पर पुरानी केबिन के पास अंडरपास बनाने के लिए भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने मंडल रेलवे प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव को पत्र भेजा। साथ ही एक्स पर पत्रक को ट्वीट कर मामले में कार्यवाही की मांग की। कहा कि जखनियां में रेलवे के दोहरीकरण कार्य होने के बाद से ट्रेनों का आवागमन बढ़ जाने से अधिकांश वक्त रेलवे क्रासिंग बंद रहती है। जिससे हर वक्त जाम लगा रहता है। बताया कि जखनियां बाजार रेलवे के चलते दो भागों में बंटा है। जिसमें एक तरफ मुख्य बाजार तो दूसरी तरफ सभी सरकारी संस्थायें और अनेकों विद्यालय है। बताया कि बीते दिनों जब डीआरएम जखनियां स्टेशन का निरीक्षण करने आये थे तो यहां बुनियादी सुविधाओं व गेट संख्या 17 के पास अंडरपास निर्माण की मांग की गई थी। बताया कि करीब 50 गाँवों के लोग तहसील, न्यायालय, कोतवाली, हॉस्पिटल, ब्लॉक में आने के साथ ही दूसरी तरफ से इस तरफ हजारों छात्र रोजाना पढ़ाई के लिए आते हैं। लेकिन गेट बंद होने से काफी समस्या होती है। बताया कि पुरानी केबिन के गेट 17 के पास पर्याप्त जगह है और वहां पर अंडरपास बन सकता है।