जमानियां : 2016 में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहा शातिर बदमाश गिरफ्तार



जमानियां। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। क्षेत्र के बूढ़ाडीह निवासी छोटू पासी पुत्र रमेश पासी के खिलाफ 2016 में मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन बेहद शातिर बदमाश फरार चल रहा था और पुलिस को हमेशा चकमा दे देता था। इस बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाश को उसके एक ठिकाने से धर दबोचा और उसे जेल भेज दिया। टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार यादव आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज