गाजीपुर में माध्यमिक शिक्षक संघ की पुरानी जिला कार्यकारिणी को मिला नया कार्यकाल, सर्वसम्मति से हुए मनोनीत





सैदपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा चुनावी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशीय मन्त्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने वर्तमान कार्यकारिणी को आगामी सत्र 2023-24 तक के लिये कार्य विस्तार देने का प्रस्ताव दिया। जिसका उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया। जिसके बाद वर्तमान कार्यकारिणी को ही आगामी नए सत्र के लिए सर्वसम्मति से मनोनीत कर दिया गया। इसके अलावा सभी सदस्यों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मनमानी पर नाराजगी जताते हुए विरोध किया। संगठन ने चेतावनी दिया की यदि जिला विद्यालय निरीक्षक व उनका कार्यालय अपनी गतिविधियों में सुधार नहीं करते हैं तो संगठन आन्दोलनात्मक निर्णय लेने के लिये बाध्य होगा। इस मौके पर सौरभ पांडेय, नारायण उपाध्याय, राणा प्रताप सिंह, विजय श्रीवास्तव, प्रकाश चंद्र दुबे, नरेन्द्र सिंह, कमरुद्दीन, जैदी, अविनाश सिंह गौतम, कमलेश प्रजापति, प्रभात राय, नरेंद्र नाथ राय, अशोक सिंह, दीपक खरवार, अभिषेक राय, सत्येन्द्र सिंह आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह व संचालन प्रत्यूष त्रिपाठी ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में चल रहा धरना प्रदर्शन खत्म, कई मांगों के साथ 10 जनवरी तक के लिए समाजसेवी ने खत्म किया धरना
अधिकारियों की झूठी दिलासा के चलते देवकली में आए दिन हो रहे हादसे, सर्विस लेन के अभाव में एक सप्ताह में तीसरी घटना >>