गाजीपुर में चल रहा धरना प्रदर्शन खत्म, कई मांगों के साथ 10 जनवरी तक के लिए समाजसेवी ने खत्म किया धरना


गाज़ीपुर। शहर में कराए गए सीवर कार्य में अनियमितता के खिलाफ बीते कई दिनों से समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के बाद आखिरकार प्रशासन की नींद खुली। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार सहित जल निगम के एक्सईएन व नमामि गंगे योजना के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे लोगों से वार्ता की। इसके बाद उन्होंने आश्वासन देकर धरना खत्म कराया। अगले एक माह तक का समय मांगते हुए अधिकारियों ने कहा कि 10 जनवरी तक शहर में सीवर के सभी बचे हुए कार्यों को पूरा करा लिया जाएगा। जिस पर धरने को स्थगित कर दिया गया। वार्ता के दौरान कई निर्णय लिए गए। जिसमें सीवर कार्यों की दैनिक समीक्षा के लिए एसडीएम अभिषेक कुमार को नोडल नियुक्त किया गया। इसके अलावा सीवर निर्माण की कार्यदायी संस्था द्वारा किसी भी नये सड़क पर सीवर डालने के पूर्व खबरों के माध्यम से लोगों को पूर्व सूचना देने, सीवर खुदाई से सम्बन्धित कार्यों को रात के समय करने व सुबह तक सड़कों को चलने योग्य बनाने पर सहमति दी गई। बताया कि श्मशान घाट से महावीर मंदिर नवाबगंज तक के पिच कार्य को 25 दिसंबर तक, लकड़ी के टाल से वेलकम मैरेज हाल तक के सड़क को 23 दिसंबर तक, सहवान तकिया से झण्डातर तक के सड़क को 15 दिसंबर तक, झण्डातर से नखास तक के सड़क को 22 दिसंबर तक, महुआबाग से अफीम फैक्ट्री तक व एमएएच इण्टर कालेज से रजदेपुर रेलवे क्रासिंग तक की सड़क को 25 दिसंबर तक कराने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर राजकुमार सिंह, मलसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अनुज भारती, राजेश प्रजापति, अखिलेश यादव, विजयशंकर राय, संजीव सिंह आदि रहे।