सैदपुर में भूसा ओसाते समय बड़े पंखे के ब्लेड की चपेट में आया मासूम, गंभीर रूप से हुआ घायल





सैदपुर। क्षेत्र के धरवां गांव में भूसा ओसाने वाला पंखा चलाते समय उसके ब्लेड की चपेट में आकर एक मासूम लहूलुहान हो गया। उसे परिजन फौरन लेकर सीएचसी आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। गांव निवासी अमर कुमार का 4 वर्षीय पुत्र युवराज घर के बाहर खेल रहा था। इस बीच वो वहां भूसा ओसाने के लिए हाथ से चलाए जा रहे बड़े पंखे की चपेट में आ गया। जिसके चलते विशालकाय व धारदार ब्लेड से उसके सिर में गम्भीर चोट लग गयी और वो अचेत होकर गिर गया। जिसके बाद परिजनों में हड़कम्प मच गया। उसे लहूलुहान हाल में फौरन लेकर परिजन सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली बाजार स्थित सर्राफे की 3 दुकानों पर दर्जन भर बदमाशों ने किया हमला, फेंका तेजाब, कई घायल व एक झुलसा
गौरी में अवैध ब्रेकर ने ले ली विवाहिता की जान, ब्रेकर पर बाइक उछलने से मायके से ससुराल जा रही विवाहिता की गिरकर मौत >>