लालसा इंटरनेशनल स्कूल में 1 से 10वीं तक के बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता, प्री प्राइमरी के बच्चों ने स्वरचित रचनाओं से किया हैरान
सादात। बहरियाबाद क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के पूर्व प्री प्राइमरी व कक्षा 1 से 10वीं तक के बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता के अलावा कक्षा 1 के बच्चों के लिए हिंदी सस्वर पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 200 बच्चों ने हिस्सा लिया। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतियोगिता में सम्बंधित विषयों पर बेहद आकर्षक व रंगीन पैटर्न बनाए और उन्हें आकर्षक रंगों से भर दिया। प्री प्राइमरी के नन्हे बच्चों ने कम उम्र में ही अपनी शानदार स्वरचित रचनाएं प्रस्तुत की। बेहद कम उम्र के बच्चों के तोतले जुबान में सुनकर लोग पहले तो हैरान रह गए, इसके बाद जमकर सराहा। उन्होंने भी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रहे प्रधानाचार्य द्वारा विजेता घोषित किये गए। प्रतियोगिता में रेड हाउस विजेता रहा। वहीं दूसरा स्थान ग्रीन हाउस को व तीसरा स्थान ब्लू हाऊस को हासिल हुआ। प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने विजेताओं को सम्मानित किया और उन्हें सिखाने वाले शिक्षकों की बधाई दी। वहीं लालसा ग्रुप के चेयरमैन अजय यादव ने सभी को दीपावली सहित पंचपर्वों की शुभकामनाएं देकर सुरक्षित दीवाली मनाने की अपील की। कहा कि दीपावली के दौरान पटाखों का कम से कम उपयोग करें और अगर करें भी तो किसी अनुभवी व्यक्ति की निगरानी में पटाखे चलाएं। इस मौके पर रीमा सिंह, रंजना मिश्रा, निकहत अंसारी, रवि कुशवाहा, विमल कुशवाहा, सूर्यप्रकाश पाण्डेय, गोपाल सेन, संतोष यादव, विन्देश यादव आदि रहे। संचालन राजकुमार ने किया