सैदपुर सीएचसी में वसूली की नीयत से पहुंचे दो कथित पत्रकारों के खिलाफ सीएमओ तक पहुंची शिकायत, प्रशासन देख हुए फरार
सैदपुर। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बीते कई दिनों से आ रहे कथित पत्रकारों के खिलाफ अधीक्षक ने सूचना विभाग में शिकायत करने के साथ ही उनके खिलाफ मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखित पत्र भेजकर शिकायत की। सीएचसी में कई दिन से करण्डा के दुबैठा निवासी दो युवक पत्रकार बनकर आ रहे थे। अधीक्षक डॉ दीपक पांडेय ने आरोप लगाते हुए बताया कि रोजाना आकर वो ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सकों को परेशान करते थे। बिना काम के पूरे-पूरे दिन अस्पताल परिसर में ही रहते थे। बताया कि आज तो हद हो गयी। दोनों सुबह में अस्पताल में आये और मुझे ओपीडी से अधीक्षक चेम्बर में बुलाया। जब मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने जिले के आला अधिकारी का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने मुझसे अस्पताल की समस्याओं का वीडियो मंगाया है। कहा कि इन सबसे बचना चाहते हैं तो हमें 10 हजार रुपये का हर माह दिया करें। ये सुनने के बाद अधीक्षक ने इसकी शिकायत सूचना अधिकारी सहित अन्य से की। जिसके कुछ ही देर बाद तहसील से उप मजिस्ट्रेट की गाड़ी में अधिकारी व चौकी इंचार्ज रामकुमार दुबे मौके पर पहुंचे। अधिकारी व पुलिस को देखने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद अधीक्षक ने दोनों के खिलाफ सीएमओ को लिखित व सूचना अधिकारी से फोन पर मौखिक शिकायत की है। सूचना अधिकारी ने दोनों के बाबत कार्यवाही करने की बात कही।