जाणता राजा के मंचन से मिली धनराशि को कैंसर मरीजों के लिए खर्च करेगी सेवा भारती, कार्यक्रम में पहुंचने की अपील


गाजीपुर। भाजपा के जिला कार्यालय पर 21 से 26 नवंबर तक वाराणसी में होने वाले जाणता राजा कार्यक्रम व मतदाता चेतना महाभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती में मतदाता सूची की बहुत बड़ी भूमिका है। ये समय-समय पर संशोधित होती रहती है। कहा कि राष्ट्रीय राजनैतिक दल का कार्यकर्ता होने के नाते हम सबकी जिम्मेदारी है कि 18 वर्ष की उम्र के प्रत्येक नागरिक का नाम उसके निवास स्थान के मतदाता सूची में शामिल हो। उन्होंने कहा कि भाजपा सेवा समर्पित राजनीति में भरोसा और विश्वास रखती है और सभी मंडल अध्यक्षों से उम्मीद है कि वो प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर बूथ अध्यक्षों के साथ प्रवास करें। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि जाणता राजा कार्यक्रम में 26 नवम्बर को गाजीपुर के छात्रों, युवाओं, महिलाओं की भारी संख्या दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहेगी। कहा कि 15 नवम्बर को स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती लंका मैदान में धूमधाम से मनाई जाएगी। कहा कि भाजपा के नेतृत्व में चल रही सरकार जनता की सेवा के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रही है और हमारी जिम्मेदारी है कि जनता की हर समस्या को गंभीरता से लेकर उसके समाधान का प्रयास करें। इस मौके पर शोभनाथ यादव, विनोद अग्रवाल, विजय शंकर राय, रामनरेश कुशवाहा, रामराज वनवासी, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, डॉ प्रदीप पाठक, श्यामराज तिवारी, सरोज मिश्रा, शशिकान्त शर्मा, अखिलेश सिंह, अखिलेश राय, साधना राय, मनोज बिंद, विश्वप्रकाश अकेला, मनोज सिंह, शैलेश राम, संकठा प्रसाद मिश्रा, रुद्र प्रताप सिंह, डॉ मुराहू राजभर, मयंक जायसवाल, कार्तिक गुप्ता, आलोक शर्मा, लालसा भारद्वाज, नीतीश दूबे आदि रहे। संचालन प्रवीण सिंह ने किया।