आरएसएस की हुई बैठक, महानाट्य जाणता राजा के बारे में दी गई जानकारी


जखनियां। जाणता राजा महानाट्य के मंचन में अधिक से अधिक संख्या पहुंचे, इसके बाबत क्षेत्र के माता तेतरा देवी महाविद्यालय परिसर में बैठक हुई। आरएसएस के सह जिला संचालक पारस राय ने स्वयंसेवकों से कहा कि छत्रपति शिवाजी पर आधारित ये महानाट्य 21 से 26 नवंबर तक वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फी थिएटर में मंचित होगा। इसमें अधिक से अधिक लोगों को पहुंचकर देश की संस्कृति से रूबरू होने की अपील की। कहा कि छत्रपति शिवाजी ने देश के लिए क्या किया, ये इस महानाट्य का मंचन देखकर महसूस होगा। कहा कि सदियों में एक बार इस तरह के महानाट्य का मंचन किया जाता है। बताया कि इससे संग्रहित धन को सेवा भारती द्वारा वाराणसी के कैंसर अस्पताल में कैंसर मरीजों व उनके परिजनों के एक भवन बनवाने के साथ ही अन्य सुविधाएं मुहैया कराने पर खर्च किया जाएगा। इस मौके पर योगेंद्र सिंह, अटल सिंह, झुन्ना सिंह, आदर्श, सत्येंद्र ,संतोष मिश्र, सुधाकर कुशवाहा, शारदानंद राय, प्रमोद वर्मा आदि रहे।