सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यूबीआई ने शुरू किया प्लान, ग्राहकों को लोन देने के लिए हुई संगोष्ठी


जखनियां। यूनियन बैंक द्वारा सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय शाखा परिसर मे संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एमएलपी हेड सूरजकांत ने बैंक के ग्राहकों को संबोधित किया। कहा कि यूनियन बैंक ने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सभी व्यापारियों के लिए लोन की व्यवस्था की है। बैंक से लोन लेकर अपने व्यापार को बढ़ाने और फिर समय पर बैंक की किश्तों का भुगतान करने की अपील की। कहा कि बैंक द्वारा व्यापारी, बिजनेसमैन आदि के लिए मुद्रा लोन सहित सबसे छोटे वर्ग के लोगों के लिए भी बैंक द्वारा ऋण की व्यवस्था की बात कही। कहा कि जिस किसी ग्राहक को इसकी आवश्यकता हो, वो कभी भी बैंक में आकर शाखा प्रबंधक से मिलकर ऋण ले सकते हैं। कहा कि बैंक में नारी शक्ति के तहत दो महिलाओं को दो-दो लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया है। शाखा प्रबंधक रणजीत कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि समय पर ऋण की अदायगी करें। ताकि अन्य लोग भी बैंक से ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें। इस मौके पर पदुमपुर के शाखा प्रबंधक नीलय कुमार, वसीम खान, ग्रामीण विकास अधिकारी संजय सिंह, उप शाखा प्रबंधक प्रशांत कालेंदु, प्रबंधक रविकांत, ऋण वसूली विभाग के अरविंद कुशवाहा, प्रमोद जायसवाल, संजय यादव, भोला प्रसाद गुप्ता, इंद्रेश कुमार, सिंधु कुमार आदि रहे।