भाजपा के वोटर चेतना महा अभियान के तहत हुआ मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता कार्यक्रम, की अपील


भीमापार। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे वोटर चेतना महा अभियान के तहत क्षेत्र के मखदुमपुर बाजार स्थित बाबा मखदूम शाह आदर्श इंटर कॉलेज में मतदाता पुनरीक्षण जागरूता कार्यक्रम किया गया। साथ ही नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह का सम्मान समारोह किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चुनाव आयोग द्वारा कराया जा रहा है। कहा कि आयोग के निर्देश पर कर्मचारी जुटे हुए हैं। लेकिन एक आदर्श नागरिक व आदर्श पार्टी होने के नाते हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम भी सहयोग करते हुए नए मतदाताओं को सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक करें। इसके पश्चात सभी ने जिलाध्यक्ष का माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस मौके पर लोकसभा विस्तारक रविप्रकाश, शोभनाथ यादव, हरिओम पाठक, रघुवंश सिंह पप्पू, राजू सिंह, अभय सिंह, अरुण सिंह, संजय सिंह, लाल परीखा पटवा, मोतीलाल विश्वकर्मा, डॉ बृजबाला, शिवम मद्धेशिया, रघुवर दयाल आदि रहे।