नीरज हत्याकांड : पिता की इच्छा सुनकर घर पहुंच गए रेलराज्य मंत्री



खानपुर, गाजीपुर। क्षेत्र के गोरखा निवासी सेल्समैन नीरज चौबे की हत्या के बाद शुक्रवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा उसके घर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया।



नीरज के पिता ओमकार चौबे ने हत्या के बाद रेलराज्य मंत्री से मिलने की इच्छा जताई थी। जिसकी सूचना मिलने पर मंत्री शुक्रवार को उसके घर पहुंचे। मंत्री को अपने बीच पाकर परिजनों की आंखें भर आई। पिता ने शिकायत करते हुए कहा कि पुलिस आज भी उस मामले का खुलासा नहीं कर पाई। इस पर श्री सिन्हा ने पिता ओमकार को जल्द ही न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इसके पश्चात मृतक नीरज की मासूम बेटी को बुलाकर उसे गोद मे उठाया और उसे दुलारा भी। इसके बाद रवाना हो गए। गौरतलब है कि बीते 13 जुलाई को गाजीपुर से वापस आते समय सिधौना में नीरज की अज्ञात हत्यारों ने विषाक्त खिलाकर हत्या कर दी थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विद्युत विभाग की इस चूक से सांसत में अटक गई दर्जनों की जान
सर्जिकल स्ट्राइक वंस अगेन के नारे संग छात्रों ने इस तरह सेना के पराक्रम को किया याद >>