पत्रकार को मनबढ़ ने किया लहूलुहान, आरोपी की बजाय थानेदार ने पत्रकार के खिलाफ ही दर्ज कर लिया मुकदमा, एसपी से शिकायत
कासिमाबाद। बरेसर थानाक्षेत्र के दहेनु गाँव निवासी पत्रकार राजू पांडेय पर मनबढ़ों द्वारा हमला किए जाने व उक्त हमले के बाबत शिकायत करने गए पत्रकार के ही खिलाफ थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कर दिए जाने के बाद पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी से मामले की शिकायत की है। बीते दिनों मजदूरों के मामले को लेकर मनबढ़ों ने राजू पांडेय को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद राजू का उपचार बाराचंवर सीएचसी पर कराया गया। वहां हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले जाया गया। राजू ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब मैंने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दिया तो थानाध्यक्ष ने मनबढ़ों के दबाव में आकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बजाय एकतरफा कार्रवाई करते हुए मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। बताया कि एसपी से भी इस मामले में शिकायत की गई है। जिस पर उन्होंने मोहम्मदाबाद सीओ हितेंद्र कृष्ण द्वारा जांच की बात कही। इस बाबत सीओ ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पूरी निष्पक्षता से जांच की जाएगी और न्याय किया जाएगा।